उपन्यास 'गाम परगाम ने मौसर' का विमोचन

2024-02-22 • Jaipur

उपन्यास 'गाम परगाम ने मौसर' का विमोचन

आख़र फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व मातृभाषा दिवस पर युवा कवि व उपन्यासकार किशन प्रणय के राजस्थानी मालवी उपन्यास 'गाम परगाम ने मौसर' का जयपुर में विमोचन हुआ।
मुख्य अतिथि व्यंग्यकार यशवंत व्यास और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ ललित के. पवार रहे।
इस अवसर पर काव्य-गोष्ठी में मुरलीधर गौड़, देवीलाल महिया, विमला महरिया व मोहनपुरी ने सरस काव्य-पाठ किया।

News Image